ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फिर अटकी लिफ्ट, 8 लोग लिफ्ट में फंसे

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बार फिर लिफ्ट अटकने का मामला सामने आया है।एक सोसाइटी की लिफ्ट अटकने के बाद 4 महिलाओं सहित 8 लोग उसे लिफ्ट के अंदर ही फंस गए। लिफ्ट 2 फ्लोर के बीच में अटक गई ,काफी कड़ी मशक्कत के बाद उन लोगों को लिफ्ट से बाहर निकल गया।करीब 15 मिनट तक लिफ्ट अटकी रही।

 दरअसल यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी का है। बताया जा रहा है की लिफ्ट में चार महिलाओं सहित कुल आठ लोग मौजूद थे। जब यह लोग लिफ्ट से ऊपर के फ्लोर पर जा रहे थे ।अचानक से लिफ्ट में झटका लगा और लिफ्ट दो फ्लोर के बीच में रुक गई। इन लोगों ने बताया कि उस दौरान मोबाइल में नेटवर्क नहीं था। लिफ्ट बंद होने के दौरान बुजुर्ग महिला भी उसमें थी, वह घबराने लगी। इस दौरान इमरजेंसी बटन को दबाया गया ,काफी देर के बाद गार्ड व टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे और उन्होंने लिफ्ट को खोला और सब लोगों को बाहर निकल गया। 

इस दौरान लिफ्ट में मौजूद एक व्यक्ति ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया। वीडियो में व्यक्ति ने कहा कि इस लिफ्ट का कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं है और आए दिन यह लिफ्ट ऐसे ही अटकती रहती है। लिफ्ट एक्ट लागू होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई यहां नहीं हो रही है ।उन्होंने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि हमारी जान की यहां पर कोई भी कीमत नहीं है।
 

Others Related News