महंत श्री राजू दास जी ने दिया देश के हर गाँव में लाइब्रेरी बनाने का संदेश।।
- Oct-11-2025
महंत श्री राजू दास जी ने दिया देश के हर गाँव में लाइब्रेरी बनाने का संदेश।।
भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से हनुमान गढ़ी के महंत श्री राजू दास जी महाराज ने देश के प्रत्येक गाँव में निःशुल्क लाइब्रेरी बनाने का आव्हान किया है।
महंत श्री राजू दास जी ग्राम पाठशाला की मुहिम के विषय में जानकार बहुत प्रसन्न हुए तथा उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि हनुमान गढ़ी मंदिर भी शीघ्र ही अयोध्या में एक निःशुल्क लाइब्रेरी बनवाकर ग्राम पाठशाला की मुहिम में अपने हिस्से की आहुति देगा।
टीम ग्राम पाठशाला महंत श्री राजू दास जी का तहेदिल से आभार प्रकट करती है और शीघ्र ही अयोध्या में लाइब्रेरी के शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएगी🙏