आजकल महाराष्ट्र में ग्राम पाठशाला का नगाडा खूब बज रहा है!!

आजकल महाराष्ट्र में ग्राम पाठशाला का नगाडा खूब बज रहा है!!
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के गोंदिया जिले के बाद अब सतारा जिले के गाँव राजुरी में एक भव्य और आधुनिक निःशुल्क लाइब्रेरी बनकर तैयार हैI   
इस लाइब्रेरी के लिए श्री वैजीनाथ जाधव जी ने अपनी खुद की हवेली का एक हॉल उपलब्ध कराया हैI श्री वैजनाथ जी शिक्षा विभाग से केंद्र प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हैंI इस लाइब्रेरी के निर्माण में श्री अजित राणे जी, पंकज जाधव जी, विजय जाधव जी, श्री अक्षय गायकवाड़ जी और श्री शंकर जगदले जी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हैI
सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि यह गाँव डॉ. श्रीमती अनुराधा जाधव जी की ससुराल है जिन्होंने पिछले दिनों गोंदिया जिले के एक गाँव की लाइब्रेरी के लिए फर्नीचर दान दिया थाI
दोस्तों, आप भी अपने गाँव में एक निःशुल्क लाइब्रेरी बनवाने का प्रयास अवश्य करें 🙏
 

Others Related News