नोएडा एयरपोर्ट से हर रूट की खटाखट मिलेगी बस, कैब-टैक्सी पर हजारों रुपये नहीं फूंकने पड़ेंगे
- Apr-29-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज संवाददाता ) । नोएडा में बस का सफर और भी शानदार होने वाला है. यहां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तीन नए रूटों पर बसों का संचालन होगा. जिसे यूपी की योगी सरकार से हरी झंडी मिल गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए यमुना सिटी में दो नए रूटों पर बस चलाने का फैसला हुआ है. इन रूटों का निर्धारण भी हो गया है. बसों का संचालन यूपी सड़क परिवहन विभाग करने वाला है. रविवार को सीएम के निर्देश पर परिवहन विभाग की अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है.
कहां से जुड़ेंगे सभी रूट?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई के बाद एयरपोर्ट शुरू हो सकता है. फिलहाल इस इलाके में सार्वजनिक सुविधा नहीं है. ऐसे में राज्य सड़क परिवहन विभाग ने तीन नए बस रूटों का निर्धारण किया. इनमें से सबसे प्रमुख नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक को जोड़ने वाला रूट है. 42 किलोमीटर लंबे इस बस रूट का फायदा खास तौर पर इलाके के स्थानीय लोगों के साथ एयरपोर्ट आने वाले यात्री को मिलेगा. उन्हें ग्रेटर नोएडा पहुंचने में आसानी होगी. हालांकि, एयरपोर्ट से परी चौक की कनेक्टिविटी के लिए 2023 से एक बस सेवा चल रही है.
Others Related News
दिल्ली मेरी जान इंसानियत की पहचान
- May-01-2025
शारदा अस्पताल में विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया
- May-01-2025