नोएडा पुलिस ने एक शातिर चोर किया गिरफ्तार
- Sep-15-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त 3200 रुपये नकद बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान विनोद सिंह, उम्र लगभग 35 वर्ष, के रूप में हुई है, जो वर्तमान में भंगेल, गौतमबुद्धनगर का निवासी है।
यह गिरफ्तारी 13 सितंबर, 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर हुई। पुलिस ने विनोद सिंह को थाना क्षेत्र के श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में विनोद ने बताया कि उसने एक फ्लैट से आभूषण चोरी किए थे। उसने उन आभूषणों को बेच दिया था और प्राप्त हुए पैसे खर्च कर दिए थे। पुलिस ने उसके पास से बचे हुए 3200 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विनोद सिंह पुत्र नरेश पाल सिंह, मूल रूप से ग्राम मिघौल, थाना अल्लागंज, शाहजहांपुर का रहने वाला है।
Others Related News
नोएडा पुलिस ने एक शातिर चोर किया गिरफ्तार
- Sep-15-2025