स्पेशल एजेंट सिक्योरिटी सर्विस ने अपना 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
- Sep-15-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
स्पेशल एजेंट सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अपनी 12 साल की सफल यात्रा पूरी करते हुए एमएसक्स मॉल, ग्रेटर नोएडा में भव्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया।
कंपनी के *संस्थापक अमित बंसल और सुनील नागर जी* ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यह सफलता मेहनती कर्मचारियों और ग्राहकों के विश्वास से संभव हुई है।
समारोह में मुख्य अतिथि अनिल कुमार श्रीवास्तव जी, ओमेंद्र श्रीवास्तव जी, श्री भगवत सिंह जी, श्री शांतनु शर्मा जी, अनुभव जोहरी जी,अभिषेक सिंह जी, दीपक बैसला जी (चार्टर्ड अकाउंटेंट), अमित चंदीला जी, अमन श्रीवास्तव जी, पंकज परसरिया जी, अजीत सिंह जी, राकेश गुरुजी श्री एमके रावत जी श्री उदय जी श्री अर्चित श्रीवास्तव जी, सौरव गुप्ता जी, आदित्य जी, कुलदीप नागर जी रवि नागर जी और बालेश्वर फौजी जी मौजूद रहे। मोटिवेशनल स्पीकर अमर चौधरी के प्रेरक संबोधन और विशाल श्रीवास्तव के देशभक्ति गीतों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कंपनी प्रबंधन की पूरी टीम – वाइस प्रेसिडेंट पंकज पोद्दार, जीएम ऑपरेशन महेंद्र फौजी, जीएम ट्रेनिंग कैप्टन जनरल सिंह, एजीएम आलोक श्रीवास्तव, मैनेजर चौंकेश कुमार और ऑपरेशन इंचार्ज सुमित बंसल एवं मैनेजर पवन कुमार, मैनेजर उमेश कुमार, ट्रेनिंग मैनेजर समर बहादुर जी,सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
भविष्य की योजनाओं में कंपनी ने सुरक्षा सेवाओं में आधुनिक तकनीक और नए प्रशिक्षण केंद्र खोलने का संकल्प जताया। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने का वादा भी किया।
अंत में सभी अतिथियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए संस्थापकों ने कंपनी को और ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।
Others Related News
नोएडा पुलिस ने एक शातिर चोर किया गिरफ्तार
- Sep-15-2025