नोएडा: चेन स्नेचिंग के फरार आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश घायल

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

थाना सेक्टर-24 पुलिस ने 28 अप्रैल, 2025 को हुई एक चेन स्नेचिंग की घटना में वांछित चल रहे दूसरे आरोपी अंकुर उर्फ आबिद उर्फ आदिल को आज पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला तब सामने आया था जब 28 अप्रैल, 2025 को सेक्टर-52 मेट्रो के पास एक व्यक्ति के गले से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने चेन छीन ली थी। इस संबंध में थाना सेक्टर-24 में आईपीसी की धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 25 जून को इरशाद पुत्र इस्माइल नामक एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अंकुर फरार चल रहा था।
आज, 3 जुलाई, 2025 को थाना सेक्टर-24 पुलिस लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-54 टी-पॉइंट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी सवार व्यक्ति आता दिखा। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने स्कूटी की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने की कोशिश की।
पुलिस टीम द्वारा पीछा किए जाने पर स्कूटी सवार बदमाश ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अंकुर उर्फ आबिद उर्फ आदिल पुत्र ताज मलूक (उम्र करीब 26 वर्ष, निवासी प्रताप विहार, थाना विजयनगर, गाजियाबाद) के रूप में हुई।
बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक चोरी की एक्टिवा स्कूटी (बिना नंबर प्लेट) और 3350 रुपये बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि उसने अपने साथी इरशाद के साथ मिलकर चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। बरामद हुए रुपये लूटी गई चेन को बेचकर प्राप्त हुए पैसों में से बचे हुए हैं। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है।
 

Others Related News