नोएडा पुलिस ने फर्जी वैट सेटलमेंट से ₹1.21 करोड़ गबन करने वाले पूर्व मैनेजर को गुरुग्राम से किया गिरफ्तार

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :

नोएडा की थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एक बड़ी धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए फर्जी वैट सेटलमेंट आदेश तैयार कर एक कंपनी के लगभग ₹1.21 करोड़ का गबन करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त चैतन्य चौहान उर्फ चमन सिंह को 04 अक्टूबर 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर 32 से गिरफ्तार किया।
वादी द्वारा 05 अगस्त 2025 को थाना सेक्टर-142 में तहरीर दी गई थी। शिकायत के अनुसार, कंपनी के पूर्व मैनेजिंग टेक्सेशन रहे अभियुक्त चैतन्य चौहान उर्फ चमन सिंह ने अपने कुछ अन्य सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर यह घोटाला किया था। उन्होंने वैट टैक्स भुगतान के नकली सेटलमेंट आदेश बनाए और धोखाधड़ी करके कंपनी के खाते से लगभग ₹1.21 करोड़ की राशि का गबन कर लिया।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त चमन सिंह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) है। कंपनी में यह घोटाला करने के बाद वह वर्तमान में गुरुग्राम स्थित एक अन्य कंपनी में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने इस संबंध में थाना सेक्टर-142 पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा  दर्ज किया था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान चैतन्य चौहान उर्फ चमन सिंह (उम्र 27 वर्ष) पुत्र श्री नन्हे सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अमरोहा का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद के वसुन्धरा ग्रान्ट में रहता था। पुलिस ने बताया कि इस धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
 

Others Related News