पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार , 4 बाइक और 2 चाकू बरामद

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :

ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल पुत्र हरकेश उर्फ कैलाश और तरुण पुत्र क्रांतिवीर के रूप में हुई है। इन्हें पी-3 गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान दबोचा गया।
पुलिस ने इन अभियुक्तों के कब्जे और निशानदेही से चोरी की 04 मोटरसाइकिलें और 02 अवैध चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी बेहद शातिर किस्म के चोर हैं, जो दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय रहते थे। वे बंद पड़े मकानों और दोपहिया वाहनों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े जाने के डर से ये अपने पास अवैध चाकू भी रखते थे।

पुलिस ने बताया कि बरामद की गई मोटरसाइकिलों में एक हीरो होंडा स्पलेंडर प्लस एक हीरो स्पलेंडर , एक एचएफ डीलक्स और एक हीरो होंडा स्पलेंडर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, दो अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं।
वही दोनों अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है। राहुल के खिलाफ गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित 9 मामले दर्ज हैं। वहीं, तरुण के खिलाफ भी गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के थानों में चोरी, लूट और डकैती की तैयारी जैसे 8 मामले दर्ज हैं।
 

Others Related News