पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का 'ऑपरेशन क्लीन-2' सफल: 4775 लावारिस और सीजशुदा वाहनों का निस्तारण

ग्रेटर नोएडा/नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश और अपर पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) के पर्यवेक्षण में, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने थानों पर वर्षों से खड़े लावारिस और सीजशुदा वाहनों के निस्तारण के लिए "ऑपरेशन क्लीन-2" सफलतापूर्वक चलाया। इस दो माह के विशेष अभियान (01 अगस्त 2025 से 30 सितंबर 2025 तक) के दौरान कमिश्नरेट में कुल 4775 वाहनों का निस्तारण किया गया।
इस अभियान के तहत तीनों जोन में व्यापक कार्रवाई की गई। नोएडा जोन में सर्वाधिक 2060 वाहनों का निस्तारण हुआ, जबकि सेन्ट्रल नोएडा जोन में 1637 और ग्रेटर नोएडा जोन में 1078 वाहनों का निस्तारण किया गया।
नीलामी प्रक्रिया और राजस्व:
निस्तारण की प्रक्रिया में सभी कानूनी मानकों का पालन किया गया। वाहनों की नीलामी से पहले उनका मूल्यांकन परिवहन विभाग, गौतमबुद्धनगर से कराया गया। नीलामी में सर्वाधिक बोली लगाने वाले बोलीदाताओं को वाहन सौंपे गए और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। नीलामी से प्राप्त हुई धनराशि को उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व में जमा किया गया है।
थाना परिसरों में हुआ बड़ा बदलाव:
'ऑपरेशन क्लीन-2' का एक महत्वपूर्ण परिणाम यह रहा कि थानों पर 1990 से 2023 तक के पुराने और कबाड़ वाहनों के हटने से पर्याप्त खाली जगह उपलब्ध हुई है। इसके साथ ही, थानों में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दिया गया है।
 

Others Related News