सेंट्रल नोएडा की सुरजपुर थाना पुलिस ने किया साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने 'ऑपरेशन तलाश' के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना सूरजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो साइबर अपराधियों को बैंक खाते, डेबिट कार्ड और प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड उपलब्ध कराते थे। पुलिस ने इनके पास से 5 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, 7 डेबिट कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिनांक 6 अगस्त 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सूरजपुर पुलिस ने इन पांचों आरोपियों - चनप्रीत सिंह, रणवीर सिंह, जगमोहन धाकड़, नवीन और आदित्य शर्मा को घंटा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं जो फर्जी गेमिंग, ट्रेडिंग ऐप्स और 'डिजिटल अरेस्ट' के जरिए आम लोगों से ठगी करते हैं।
जांच में पता चला है कि ये आरोपी कमीशन के लालच में बैंक खाता धारकों को फंसाते थे। वे उन्हें 1% कमीशन का लालच देकर उनके बैंक खातों की पूरी जानकारी हासिल कर लेते थे। इसके बाद, रिमोट एक्सेस ऐप के जरिए इन खातों से जुड़े सिम कार्ड का कंट्रोल साइबर अपराधियों को दे दिया जाता था, जिसके लिए उन्हें प्रति खाता ₹15,000 मिलते थे। इन खातों का इस्तेमाल साइबर अपराधी धोखाधड़ी से प्राप्त पैसों को ट्रांसफर करने के लिए करते थे। बाद में इन पैसों को कई अन्य खातों या क्रिप्टोकरेंसी (USDT) के माध्यम से ठिकाने लगा दिया जाता था। इस तरह ये आरोपी अवैध रूप से पैसा कमाकर आपस में बांट लेते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन मध्य प्रदेश के भोपाल और विदिशा से हैं, जबकि दो दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं। इन सभी की शिक्षा का स्तर अलग-अलग है, जिसमें बी.कॉम. और बी.बी.ए. जैसे डिग्री धारक भी शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ सूरजपुर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार भी दिया है।
 

Others Related News