जनपद की तीनो तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न।

गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज संवाददाता: 

जन समस्याओं का अधिकारियों के माध्यम से शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से जिले की तीनों तहसीलों में आज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 112 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 07 शिकायतों का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया।जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए स्टालों का भ्रमण कर अधिकारियों को व्यापक प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने जेवर में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जेवर तहसील में कुल 46 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 03 का समाधान मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए शासन गंभीर है। अतः अधिकारी निस्तारण में कोताही न बरतें और प्राथमिकता के साथ प्रत्येक शिकायत का मौके पर जांच कर निस्तारण करते हुए पोर्टल पर समयबद्ध फीड कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अभय सिंह, एसीपी जेवर सार्थक सैंगर, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, तहसीलदार जेवर ओम प्रकाश पासवान एवं संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।इसी क्रम में दादरी तहसील में उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 65 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 04 का शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 01 शिकायते दर्ज की गईं
 

Others Related News