सफाईकर्मी को पिस्टल निकालकर धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल और फॉर्च्यूनर कार जब्त
- Oct-06-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर एक वांछित आरोपी योगेश यादव को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बिजली घर सेक्टर-50 नोएडा के पास दिनांक 06.10.2025 को की गई। आरोपी पर हाल ही में एक सफाईकर्मी को लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर धमकाने का आरोप है।
पूछताछ में अभियुक्त योगेश यादव (उम्र 34 वर्ष) ने बताया कि 04.10.2025 को वह अपनी पत्नी से मिलने बहलोलपुर आया था, जहाँ उसकी अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद जब वह ग्राम होशियारपुर की गली नं. 4 से अपनी फॉर्च्यूनर कार निकाल रहा था, तभी एक सफाईकर्मी के साथ उसका विवाद हो गया। गुस्से में आकर योगेश यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर सफाईकर्मी को डराया और धमकाया था।
वादी की तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर-49 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में योगेश यादव वांछित चल रहा था।
पुलिस ने अभियुक्त योगेश यादव, जो ग्राम बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63 का निवासी है, के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल मय छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा, विवाद में इस्तेमाल की गई फॉर्च्यूनर कार को भी मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) की धारा 207 के तहत जब्त (सीज) कर लिया गया है।