चार दिन पहले लापता युवक का शव नहर में बहता हुआ, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गाँव से गायब एक किशोर का शव आज जेवर थाना क्षेत्र के दयान्तपुर में मिला।वह 10 जून को गायब हो गया तभी से पुलिस और उनके परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

दरसअल आज सुबह थाना जेवर क्षेत्र के  ग्राम दयानतपुर नहर की पुलिया के पास बहता हुआ एक अज्ञात शव मिला,जिसकी सूचना पर  थाना जेवर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण करते हुए पंचायतनामा की कार्रवाई की गयी। मृतक की पहचान सन्नी रावल उम्र करीब 16 वर्ष निवासी-ग्राम जैतपुर वैशपुर, थाना गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।इसको लेकर  थाना सूरजपुर पर अभियोग पंजीकृत था। 

परिजनों के अनुसार सन्नी गांव के एक दोस्त के साथ 10 जून को गया और वापस नही आया,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और कहा कि सन्नी का उसे दोस्त के झगड़ा हो गया और उसने कुछ अन्य दोस्तो के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को नहर में फेंक दिया।

मृतक अपने माता पिता की इकलौती संतान था।उसकी मां की भी मौत हो चुकी है ,फिलहाल एकलौते पिता का वोही सहारा था।

फिलहाल पुलिस कुछ किशोरों को पुलिस अभिरक्षा में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है ,वही मृतक के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा दिया गया।

Others Related News