यूपी STF ने गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ किया, एक आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद ( जीएन न्यूज, संवाददाता )।  

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की नोएडा यूनिट ने मंगलवार गाजियाबाद में चल रहे एक अवैध दूतावास का भंडाफोड़ करते हुए हर्षवर्धन जैन (पुत्र जे.डी. जैन, निवासी केबी 45 कवि नगर, गाजियाबाद) को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, हर्षवर्धन जैन कवि नगर के केबी 35 स्थित एक किराए के मकान में "वेस्ट आर्कटिक दूतावास" नामक एक फर्जी दूतावास चला रहा था। वह खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोरगा, पौल्विया, और लोदोनिया जैसे विभिन्न माइक्रोनेशन देशों का कॉन्सल या एम्बेसडर बताता था। लोगों को प्रभावित करने के लिए, वह कई डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियों का इस्तेमाल करता था और प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपनी मॉर्फ्ड तस्वीरें भी दिखाता था।
STF के मुताबिक, हर्षवर्धन का मुख्य काम कंपनियों और व्यक्तियों को विदेशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना और शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना था। उसके अंतरराष्ट्रीय आर्म्स डीलर अदनान खगोशी और विवादित संत चंद्रास्वामी से भी संपर्क होने की बात सामने आई है। उल्लेखनीय है कि 2011 में भी हर्षवर्धन से एक अवैध सैटेलाइट फोन बरामद हुआ था, जिसके संबंध में कवि नगर थाने में मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी के दौरान, STF ने हर्षवर्धन के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है, जिसमें चार डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियां, माइक्रोनेशन देशों के 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मुहर लगी फर्जी दस्तावेज, दो फर्जी पैन कार्ड, विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मुहरें, दो फर्जी प्रेस कार्ड, 44,70,000 रुपये नकद, कई देशों की विदेशी मुद्रा, विभिन्न कंपनियों के दस्तावेज, और 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट शामिल हैं।
हर्षवर्धन जैन के खिलाफ गाजियाबाद के कवि नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 

Others Related News