'भारत-अमेरिका संबंध कभी इतने मजबूत नहीं रहे', अमेरिकी सहायक रक्षा मंत्री बोले- हमारा रक्षा व्यापार 20 अरब डालर पहुंचा
हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक रक्षा मंत्री एली एस रैटनर ने बुधवार को हाउस की हिंद-प्रशांत उपसमिति के समक्ष कहा कि अमेरिका के भारत से रिश्ते कई क्षेत्रों में मजबूत हुए हैं। दोनों देशों के संबंध मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत के हमारे रुख की दृष्टि से काफी अहम हैं। पेंटागन ने कहा कि भारत के पास रूस से संबंध होने के नाते विकल्प अधिक हैं।अमेरिका ने कहा है कि भारत से उसके संबंध पहले से अधिक मजबूत हुए हैं। पेंटागन ने कहा कि भारत के पास रूस से संबंध होने के नाते विकल्प अधिक हैं। लेकिन हाल में अमेरिका ने भारत के साथ रक्षा साझेदारी बढ़ाकर संबंधों को प्रगाढ़ किया है, जो इससे पूर्व कभी नहीं थे। कहा, हमारा रक्षा व्यापार बढ़कर 20 अरब डालर पहुंच चुका है। हमने हाल में 30 एमक्यू9बीएस और बीएस देने को लेकर समझौता किया है।
हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक रक्षा मंत्री एली एस रैटनर ने बुधवार को हाउस की हिंद-प्रशांत उपसमिति के समक्ष कहा कि अमेरिका के भारत से रिश्ते कई क्षेत्रों में मजबूत हुए हैं। दोनों देशों के संबंध मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत के हमारे रुख की दृष्टि से काफी अहम हैं।
सह-उत्पादन सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत कर रहे हैं'
रैटनर ने कमेटी के सदस्य एडम स्मिथ के सवालों के जवाब में कहा कि हम सह-उत्पादन सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत कर रहे हैं। कहा, हमने अपने रक्षा औद्योगिक आधार को एकीकृत करने के लिए जेट इंजन, बख्तरबंद वाहनों पर कुछ नई परियोजनाओं पर बड़ी प्रगति की है। ये कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कदम हैं जिसके जरिये हम भारत के साथ संबंधों को प्रगाढ़ कर रहे हैं।
'मैं भारत को अहम मानता हूं'
एडम स्मिथ ने कहा, मैं भारत को अहम मानता हूं। भारत के दुनियाभर के देशों के साथ संबंध हैं, उनमें से कुछ हमारे विरोधी भी हैं। हमें उनके साथ संबंध मजूबत बनाने को और मेहनत की जरूरत है। उन्होंने रैटनर से पूछा कि आखिर हम किस तरह भारत से संबंधों को मजबूत करेंगे। इस पर रैटनर ने कहा कि निजी क्षेत्र में हमारे संबंध खासतौर पर रक्षा क्षेत्र में बढ़े हैं। इसे उन्होंने कई उदाहरण देकर पुष्ट किया।