थाना जेवर पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, दो शातिर गिरफ्तार,चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
- Aug-14-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की थाना जेवर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 7 मोटरसाइकिलें और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अभिषेक सिंह और कृष अग्रवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें 13 अगस्त, 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम मेहंदीपुर, गोपालगढ़ रोड से गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे ब्लिंकिट कंपनी में काम करते थे और उन्हें ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गई थी। इस लत के कारण वे भारी कर्ज में डूब गए, जिसकी भरपाई के लिए उन्होंने वाहन चोरी का रास्ता अपनाया। वे चोरी की मोटरसाइकिलों को 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे।
इन दोनों चोरों का गिरोह दिल्ली, नोएडा और अन्य राज्यों से वाहन चोरी करके उन्हें अलग-अलग जगहों पर बेच देता था। पुलिस द्वारा बरामद की गई मोटरसाइकिलों में से कई दिल्ली के ई-थाना, नोएडा के सेक्टर-142 और बिसरख जैसे थानों में दर्ज चोरी के मामलों से संबंधित हैं। इन वाहनों में स्प्लेंडर प्लस, बुलेट, और एचएफ डिलक्स जैसी मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है, जिसमें दोनों पर चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के वाहन खरीदने वालों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।