एनटीपीसी दादरी में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
- Aug-16-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
एनटीपीसी दादरी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष, उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ एनटीपीसी टाउनशिप स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) ने ध्वजारोहण के पश्चात् उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने बीते वर्ष में एनटीपीसी दादरी की गौरवपूर्ण यात्रा का उल्लेख करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने सभी को स्टेशन और देश के लिए नई ऊँचाइयों को छूने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे – श्री ए. के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री एन. श्रीनिवास, महाप्रबंधक (यूएफएससी – वित्त कोषागार), श्री पी. आर. कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री संजय कुमार, महाप्रबंधक (एफ.एम.), श्री जी. सी. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (आर.एल.आई.), श्री विल्सन अब्राहम, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ. बी. के. बेहेरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनटीपीसी दादरी अस्पताल), श्रीमती दुर्गा कुमारी, अध्यक्षा (जागृति समाज), श्री आर. पी. सिंह, कमांडेंट – सीआईएसएफ, सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारी, जागृति समाज की सदस्याएं, सीआईएसएफ के जवान, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, टाउनशिप के निवासी, उनके परिवारजन एवं बच्चे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा टाउनशिप के विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सीआईएसएफ द्वारा किया गया मॉक ड्रिल प्रदर्शन। इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों, विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं सीआईएसएफ के जवानों को उनके-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
देशभक्ति गीतों की गूंज, तिरंगे के रंग में रंगा वातावरण और उत्साह से भरे चेहरों ने इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह एनटीपीसी दादरी में केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देशप्रेम, एकता और उपलब्धियों का जीवंत उत्सव बन गया।