खुलासा : तांत्रिक के वशीकरण विवाद में रची गई हत्या की साजिश, बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ में दो घायल समेत पांच आरोपियों को दबोचे

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

सेंट्रल नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त कार, धारदार दांती, अवैध तमंचे, कारतूस और मृतक का मोबाइल बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला 2 अगस्त 2025 का है, जब रोजा जलालपुर निवासी तांत्रिक नरेश प्रजापति का शव बुलंदशहर जिले के नरसैना थाना क्षेत्र की नहर किनारे मिला था। शव मिलने के बाद परिजनों ने बिसरख थाने में जमकर हंगामा किया था और केस दर्ज करावाया था। तांत्रिक कई दिनों सा लापता था और अचानक शव मिलने से परिजन नाराज थे।

तांत्रिक के शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नरेश प्रजापति का गांव के ही प्रवीण शर्मा से विवाद चल रहा था। आरोप है कि मृतक तांत्रिक नरेश ने वशीकरण कर प्रवीण की पत्नी को अपने वश में कर लिया था, जिससे वह घर छोड़कर चली गई। इससे आहत प्रवीण ने अपने परिचित सुनील कुमार के जरिए तांत्रिक नरेश क हत्या की साजिश रच डाली। बदले में हत्यारों को गाजियाबाद की वेव सिटी में 100-100 गज के प्लॉट और लग्जरी कार देने का लालच दिया।

इसके बाद लालच में आए सुनील ने अपने साथियों नीरज, सौरभ, अंकित और प्रवीण मावी को साथ मिलाया। योजना के तहत इनके द्वारा 2 अगस्त को आरोपियों ने मृतक तांत्रिक नरेश को पूजा पाठ के बहाने कार में बैठाया, रास्ते में गमछे से गला घोंटा और बुलंदशहर की नहर किनारे ले जाकर धारदार दांती से कई वार कर हत्या कर दी और उसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया और पहचान से जुड़े दस्तावेज व मोबाइल फेक दिए।

दूसरी ओर मामले की जांच में जुटी थाना बिसरख पुलिस 14 अगस्त की रात को एसकेएस वर्ल्ड स्कूल, चिपियाना बुजुर्ग के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उसमें बैठे लोग पुलिस को देख गाड़ी भगाने लगे। पुलिस पीछा करते हुए चिपियाना स्थित सुपरकास्ट फैक्ट्री की ओर पहुंची, जहां दूसरी टीम को सामने देखकर बदमाशों की कार डिवाइडर से टकरा गई।

खुद को घिरा देख आरोपी कार से उतरकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि तीन को कॉम्बिंग के बाद दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में नीरज, सौरभ, अंकित, सुनील कुमार और प्रवीण मावी शामिल हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि हत्या में शामिल सभी पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। वारदात में प्रयुक्त हथियार, कार और अन्य सबूत बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।
 

Others Related News