गंदगी फैलाने पर 50 हजार का जुर्माना
- Aug-06-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एरिया में ट्रैक्टर- ट्रॉली या किसी अन्य प्रकार के वाहन से इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा
एसीईओ का बयान
”ग्रेटर नोएडा की सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए क्यूआरटी की 10 टीमें बनाईं गइंर् हैं। यह प्रयोग सफल रहा तो टीमें बढ़ाई जा सकती हैं। उम्मीद है कि इससे सफाई व्यवस्था और बेहतर करने में मदद मिलेगी। सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े का उचित प्रबंधन करने, निवासियों से इधर-उधर कूड़ा न फेंकने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ शहर बनाने में सहयोग की अपेक्षा है। इधर-उधर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।”
श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण