भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम चिटेहरा में अधिसूचित एरिया पर अतिक्रमण के खिलाफ बृहस्पतिवार को बुल्डोजर चलाया। प्राधिकरण ने करीब 65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है, जिसकी कीमत करीब 130 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध निर्माण कर कालोनी काटने की कोशिश रहे थे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई जारी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना और भूलेख विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से बृहस्पतिवार को भनौता गांव में अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे प्राधिकरण के परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह और ओएसडी राम नयन सिंह ने बताया कि कालोनाइजर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया ग्राम भनौता के खसरा संख्या-131, 207, 228, 294, 295 296 में लगभग 65 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बिना प्राधिकरण की अनुमति निर्माण कर रहे थे। कालोनाइजरों ने अवैध रूप से दूर दर्जन मकान भी बना लिए थे। अवैध कालोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए प्राधिकरण की तरफ से नोटिस भी जारी की गई, लेकिन कालोनाइजर चोरी-छिपे अवैध कालोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। बृहस्पतिवार को महाप्रबंधक एके सिंह, ओएसडी राम नयन सिंह, एसीपी वीर कुमार ने वर्क सर्किल दो के प्रभारी नरोत्तम सिंह व अन्य स्टाफ और पुलिस बल के साथ मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने 06 जेसीबी और 5 डंपर की मदद से तीन घंटे में कार्रवाई संपन्न की। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 130 करोड़ रुपये आंकी गई है। एसीईओ सुमित यादव ने अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी दी है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में बिना अनुमति या बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कर ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसीईओ ने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।
 

Others Related News