जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मलकपुर व प्राथमिक विद्यालय सुत्याना का किया औचक निरीक्षण
- Aug-07-2025
गौतमबुद्धनगर / जी एन न्यूज संवाददाता:
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मलकपुर व प्राथमिक विद्यालय सुत्याना का किया औचक निरीक्षण
विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं व साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश गौतम बुद्ध नगर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय मलकपुर एवं प्राथमिक विद्यालय सुत्याना ग्रेटर नोएडा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसरों में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय मलकपुर का भ्रमण किया, जहां उन्होंने कक्षा में मौजूद छात्र-छात्राओं से गणित एवं हिंदी विषय से संबंधित प्रश्न पूछकर उनके शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने हेतु प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सुत्याना का निरीक्षण करते हुए शिक्षण व्यवस्था, स्कूल परिसर की स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता, शौचालयों की स्थिति एवं छात्रों के बैठने की समुचित व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित प्रधानाचार्य को सभी आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र-छात्राएं विद्यालय में निर्धारित यूनिफार्म में ही उपस्थित हों और शिक्षकों द्वारा उनकी नियमित उपस्थिति पर सतत् निगरानी रखी जाए। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार लाने पर भी विशेष बल दिया जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण समय से विद्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का पूर्णतः निर्वहन करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में अध्यापकों/कर्मचारियों की शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से दो कर्मचारियों का वेतन काटा एवं 02 कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।