नोएडा के बाजार में आग का भीषण तांडव, फायर विभाग की 15 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
- Nov-18-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
आग के कारण कई दुकान व आफिस में रखा सामान जला, एक साल पूर्व भी इस बाजार में लग चुकी है आग
नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले कृष्णा प्लाजा कॉम्प्लेक्स में सोमवार को लगभग 3:20 बजे भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में बिल्डिंग की कई दुकानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। सूचना के कुछ ही देर बाद फायर विभाग के 15 वाहन मौके पर पहुंचे। फायर विभाग के जवानों ने लगभग 2 घंटे में ही आग पर काबू पा लिया। आग के कारण कॉम्प्लेक्स की कई दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान जल गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दरअसल नोएडा के सेक्टर 18 में कृष्णा प्लाजा कॉम्प्लेक्स है। बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में बने एक रेस्टोरेंट में रात के वक्त शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इलेक्ट्रिकल वायरिंग के माध्यम से शाफ़्ट से होते हुए आग ऊपर के फ्लोर तक पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने बिल्डिंग बंद होने के कारण शटर काटकर 15 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। खास बात रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
आपको बता दे इस बिल्डिंग में पहले भी आग लग चुकी है। पिछले साल 1 अप्रैल को भी यहां भीषण आग लगी थी। उस दौरान कुछ लोगों को अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगानी पड़ी थी। जिसमें एक महिला की इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी।