बालक इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित 

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट  स्थित गौतम बुद्ध बालक इंटर कॉलेज ग्रेटर नोएडा में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय में छात्रों ने कविता, नृत्य, गायन आदि प्रस्तुति देकर शिक्षक दिवस को मनाया और अपने शिक्षकों के प्रति आदर-सम्मान व्यक्त किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार और शिक्षकों को पुष्प गुच्छ एवं कार्ड देकर सम्मानित किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार छात्रों को बताया कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सभी शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। शुक्रवार को अवकाश के चलते यह कार्यक्रम बृहस्पतिवार को आयोजित किये गये।
 

Others Related News