श्री मद भागवत कथा के षष्ठ दिवस रासलीला का हुआ वर्णन
- Sep-03-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
एकल श्रीहरि बनवासी फाउंडेशन के अंतर्गत श्री मद भागवत कथा के षष्ठ दिवस आज दिनाक 1 सितंबर 2025 को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कथा व्यास साध्वी प्रीति पाराशर जी द्वारा शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक श्री पीपल महादेव मन्दिर डेल्टा 1 में किया गया ।
भागवत कथा में आज रास लीला मथुरा गमन का वर्णन किया गया ।
रासलीला या कृष्णलीला में युवा और बालक कृष्ण की गतिविधियों का मंचन होता है। कृष्ण की मनमोहक अदाओं पर गोपियां यानी बृजबालाएं लट्टू थीं। कान्हा की मुरली का जादू ऐसा था कि गोपियां अपनी सुतबुत गंवा बैठती थीं। गोपियों के मदहोश होते ही शुरू होती थी कान्हा के मित्रों की शरारतें।
भागवत कथा में आज के यजमान कुलदीप शर्मा अदिति तोमर , मुकुल गोयल , ओमप्रकाश पूनम अग्रवाल, बबीता बंसल , सरोज तोमर , सरोज अरोड़ा, ममता सिंह , साधना , रश्मि अरोड़ा, अर्चना वशिष्ट, आदि उपस्थित रहे ।