ग्रेटर नोएडा के जी.एल. बजाज में अत्याधुनिक एआर/वीआर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

जी.एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने गर्वपूर्वक अपने अत्याधुनिक ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी (AR/VR) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया, जो नवाचार और उद्योग-आधारित शिक्षण को प्रोत्साहित करने की इसकी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

इस अवसर पर ThoughtWorks, LTIMindtree, Newgen, ServiceNow, Cisco Networking Academy, Ericsson, Palo Alto, Myntra, Coforge, Fidelity, Emerson और VVDN जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के गणमान्य अतिथि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिसने उद्योग और अकादमिक जगत का एक अद्वितीय संगम प्रस्तुत किया। Algorix प्रशिक्षण भागीदार के रूप में उभरा है।

एआर/वीआर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को इस तरह से विकसित किया गया है कि यह विद्यार्थियों को इमर्सिव टेक्नोलॉजी में उन्नत कौशल प्रदान करे। यहां विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग, ई-कॉमर्स, साइबर सुरक्षा और प्रोडक्ट डिजाइन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के वास्तविक अनुप्रयोगों का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। अत्याधुनिक उपकरणों और वैश्विक मानकों पर आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यह लैब विद्यार्थियों को नवाचार के समाधान विकसित करने और तेजी से डिजिटल हो रही दुनिया में भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में सक्षम बनाएगी।

इस अवसर पर जी.एल. बजाज एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने कहा:
“जी.एल. बजाज में हमारा विज़न शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटते हुए विद्यार्थियों को सबसे उन्नत लर्निंग इकोसिस्टम उपलब्ध कराना है। एआर/वीआर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केवल एक लैब नहीं है, बल्कि एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहां विचार और नवाचार एक साथ मिलते हैं। हमारे प्रतिष्ठित उद्योग साझेदारों के सहयोग से हम ऐसे भविष्य-तैयार प्रोफेशनल्स तैयार करना चाहते हैं जो तकनीकी परिवर्तन की अगली लहर का नेतृत्व करें।”

यह पहल जी.एल. बजाज की पहचान को एक ऐसे अग्रणी संस्थान के रूप में और भी मजबूत करती है जो अनुभवात्मक शिक्षा और उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देता है, ताकि विद्यार्थी बदलते वैश्विक परिदृश्य में आवश्यक कौशल, अनुभव और आत्मविश्वास के साथ सफलता प्राप्त कर सकें।
 

Others Related News