कॉलेज की छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते घर पर पंखे से फांसी लगाकर की आत्महत्या
- Jul-31-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा में कॉलेज की बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा ने घर पर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका खुशबू पंडित सेक्टर सिग्मा-4 स्थित ग्रांड फोर्ट सोसाइटी में परिवार के साथ रहती थी।
पुलिस के अनुसार, 9 जुलाई को केसीसी कॉलेज में परीक्षा के दौरान खुशबू के पास से नकल की चिट बरामद हुई थी। इसके बाद उसकी उत्तरपुस्तिका छीनकर उसे नई शीट दी गई थी। इस घटना के बाद से वह मानसिक तनाव में थी।
मंगलवार देर रात उसका शव पंखे से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पहुंची बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका के परिजनों का दावा है कि परीक्षा के दौरान जो चिट बरामद की गई थी, वह उस परीक्षा से संबंधित नहीं थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि छात्रा बाथरूम गई थी, जहां से नकल संबंधित चिट बरामद हुई थी।
मृतका के भाई विकास पंडित की शिकायत पर पुलिस ने केसीसी कॉलेज प्रबंधन, अज्ञात अध्यापक और कर्मचारियों के खिलाफ प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से बिहार के वैशाली जिले के रहीमपुर गांव की रहने वाली खुशबू के आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब शारदा विश्वविद्यालय में बीडीएस की छात्रा की आत्महत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है।