नोएडा में पुलिस मुठभेड़, दो शातिर चोर बदमाश गिरफ्तार
- Jul-31-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस ने बुधवार को घरों में चोरी और मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, 30 जुलाई 2025 को थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस टीम सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के नीचे बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने तेजी से मोटरसाइकिल वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा किया तो उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर-50 नोएडा के पास फिसलकर गिर गई।
खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश गौरव पुत्र पप्पू (उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम मोरना, थाना सेक्टर-24, नोएडा) गोली लगने से घायल हो गया। दूसरे बदमाश सौरभ पुत्र पप्पू (उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम मोरना, थाना सेक्टर-24, नोएडा) को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाश गौरव के पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, 3400 रुपये नकद और एक लूटा हुआ सैमसंग मोबाइल फोन बरामद हुआ। दूसरे अभियुक्त सौरभ के पास से एक बैग में 15 स्टील की पानी की टोंटी, 3100 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इन शातिर चोरों के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।