कांग्रेसियों ने पीएम मोदी को 110 से अधिक अपशब्द कहे… राहुल गांधी पर नड्डा का खरगे को उत्तर।
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता)।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र का उत्तर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिया है। नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने बार-बार पीएम मोदी का अपमान किया है, जबकि सोनिया गांधी ने उन्हें 'मौत का सौदागर' तक कहा। इसके साथ ही, उन्होंने उल्लेख किया कि कांग्रेस के नेताओं ने पिछले 10 साल में पीएम मोदी को 110 से अधिक अपशब्द कहे हैं।
खरगे ने अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू और अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिन्होंने राहुल के खिलाफ हिंसक और असभ्य बयान दिए। नड्डा ने खरगे को उत्तर देते हुए कहा कि आपके द्वारा कही गई बातें सच्चाई से बहुत दूर हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि आपने अपने पत्र में राहुल गांधी और अन्य नेताओं के कार्यों को या तो भूल गए हैं या जानबूझकर नजरअंदाज किया है। इसलिए, इस मामले में मुझे लगा कि इन मुद्दों को विस्तार से आपके ध्यान में लाना आवश्यक है।
नड्डा ने कहा, “आपके पत्र में राहुल गांधी के बारे में जो बातें कही गई हैं, उसी से मैं अपनी बात शुरू करना चाहता हूं। जिस व्यक्ति का इतिहास देश के प्रधानमंत्री और पूरे ओबीसी समुदाय को ‘चोर’ कहकर अपमानित करने का रहा है, जिसने पीएम के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, और जिसने संसद में प्रधानमंत्री को डंडे से पीटने की बात की, उसकी धृष्टता से पूरा देश परिचित है। आप किस मजबूरी के तहत ऐसे राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं?”