यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की टीम पर खनन माफिया का जानलेवा हमला, जेसीबी से कार पलटी, दो गिरफ्तार

दनकौर ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) की जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे माफियाओं ने प्राधिकरण की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में माफियाओं ने जेसीबी मशीन से प्राधिकरण की टीम की कार को पलट दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेसीबी और डंपर जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, यीडा के अधिसूचित क्षेत्र सेक्टर-27 के पास धनौरी गांव के नजदीक खनन माफिया जेसीबी मशीनों और डंपरों की मदद से बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे थे। प्राधिकरण को इसकी सूचना मिलने पर निगरानी टीम, जिसमें सेवानिवृत्त फौजी शामिल हैं, मौके पर पहुंची।
जब प्राधिकरण के अधिकारियों और निगरानी टीम ने खनन कर रहे लोगों को रोका, तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने जेसीबी मशीन से प्राधिकरण की टीम की कार को पलट दिया। टीम के सदस्यों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हमला करने के बाद आरोपी जेसीबी मशीन और डंपरों को लेकर मौके से फरार हो गए।
प्राधिकरण की शिकायत पर दनकौर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, रवींद्र पुत्र सुरेंद्र और निक्की पुत्र हरप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से एक जेसीबी मशीन और एक डंपर भी बरामद किया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
 

Others Related News