गुंडागर्दी अब अतीत का विषय हो गई, व्यापारियों और बहन-बेटियों को परेशान करने वालों की हिम्मत पस्त हो चुकी है" धीरेन्द्र सिंह विधायक।
- Apr-11-2025
दनकौर/जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता:
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि "2014 से पहले हिंदुस्तान, जोकि अर्थव्यवस्था में 20 वें पायदान पर हुआ करता था, लेकिन सिर्फ 11 साल में ही हिंदुस्तान कई बड़े-बड़े देशों के समकक्ष आकर खड़ा हो गया है, यह सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व के कारण संभव हो पाया है।" जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम ऊंची दनकौर में "ग्राम चलो अभियान" कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद किया तथा इनकी समस्याओं को भी जाना।
जनसंवाद कार्यक्रम में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती चारुल यादव, तहसीलदार सदर प्रतीत कुमार सिंह, बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी, संबंधित कोतवाली दनकौर के प्रभारी मुनेंद्र सिंह के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के जनरल मैनेजर परियोजना राजेंद्र भाटी, सीनियर मैनेजर बीपी सिंह व अन्य भी मौजूद रहे। इस ग्राम चलो अभियान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि "2017 से पहले यह इलाका बदमाशों की चपेट में था। दबंग व्यक्ति कमजोर लोगों को परेशान किया करते थे, व्यापारियों की दिनदहाड़े हत्याएं होती थी, लेकिन 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में किसी बदमाश में इतनी ताकत नहीं कि वह किसी बहन बेटी की तरफ आंख उठा कर देख सके। यह बदलाव आपकी उस ताकत का नतीजा है, जो आपने एक वोट के रूप में भारतीय जनता पार्टी को दिया।" जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि "अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की स्थापना आपने देखी, साथ ही अब जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 इतिहास बन चुका है। आज जेवर में एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है और मेरे नौजवान साथियों के लिए फिल्म सिटी की भी स्थापना यहां कराई जाएगी।"इसके बाद जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दनकौर निवासी कमल गोयल के आवास पर पहुंचकर कस्बा दनकौर के सभी व्यापारियों से संवाद करते हुए असमाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि "अगर किसी ने भी बेटियों और व्यापारियों को छेड़ा तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।"