सास-दामाद के रिश्ते ने लिया प्यार का मोड़: मां ने तोड़वाई थी बेटी की शादी, अब खुद बन बैठीं दामाद की दुल्हन; जानिए बेटी और पति का रिएक्शन
- Apr-18-2025
अलीगढ़ (जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अनोखी प्रेम कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें सास और होने वाले दामाद के बीच प्रेम संबंधों ने रिश्तों की मर्यादा को ही बदल डाला। गुरुवार को मडराक थाने में भावुक दृश्य देखने को मिला जब एक मासूम बच्चा अपनी मां से घर लौटने की गुहार लगाता रहा, लेकिन मां ने अपने फैसले से मुंह नहीं मोड़ा।
दरअसल, महिला बुधवार को अपने प्रेमी राहुल के साथ लौट तो आई, लेकिन उसने दो टूक कह दिया कि अब वह अपने घर नहीं जाएगी और राहुल के साथ ही रहेगी। सबसे भावुक पल तब आया जब उसका सात साल का बेटा मां से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगा, पर मां का दिल नहीं पसीजा।
महिला ने साफ कह दिया कि अब उसका अपने मायके वालों से कोई रिश्ता नहीं रहा। मडराक थाना क्षेत्र के गांव मनोहरपुर निवासी जितेंद्र ने अपनी बेटी की शादी राहुल नाम के युवक से तय की थी, जो मछरिया गांव का रहने वाला है और 16 अप्रैल को बारात आने वाली थी। लेकिन इसी बीच दामाद और सास के बीच पनपे प्रेम ने सभी रिश्तों को उलझा दिया।