जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मेधा रूपम ने किया सूरजपुर वेटलैंड का स्थलीय निरीक्षण, प्रवासी पक्षियों के संरक्षण व सौंदर्यकरण के दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम द्वारा आज सूरजपुर वेटलैंड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विंटर सीज़न में आने वाले प्रवासी पक्षियों का अवलोकन किया तथा वेटलैंड क्षेत्र में जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
      जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को वेटलैंड के संरक्षण, पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने, स्वच्छता व सौंदर्यकरण के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पर्यटक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं जनजागरूकता गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए, ताकि सूरजपुर वेटलैंड को पारिस्थितिकी पर्यटन के एक मॉडल रूप में विकसित किया जा सके।
     निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल एवं वन विभाग के संबंधित अधिकारियों ने प्रवासी पक्षियों के संरक्षण व सौंदर्यकरण कार्यों की वर्तमान प्रगति की जानकारी दी तथा आगे की कार्ययोजना प्रस्तुत की।
 

Others Related News