थाना फेस-1 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो लुटेरे घायल
- Aug-22-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा में फेस-1 थाना पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान अनस (20) और अमन (24) के रूप में हुई है। ये दोनों मिलकर चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे।
मिलो जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस टीम सेक्टर-15ए के नाले के पास चेकिंग कर रही थी। तभी स्कूटी पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया, जिससे हड़बड़ी में उनकी स्कूटी गिर गई। जब पुलिस ने उन्हें घेर लिया, तो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोली चला दी। अपनी सुरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।
पुलिस ने घायल बदमाशों के पास से एक देसी तमंचा, जिंदा और खाली कारतूस, और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। साथ ही, घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की चोरी की स्कूटी और एक चाकू भी मिला है। पूछताछ में अनस और अमन ने बताया कि वे अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी और स्नैचिंग करते हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि 12 जुलाई 2025 को उन्होंने एक महिला से चेन छीनने की कोशिश की थी और विरोध करने पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था। इस घटना से संबंधित चाकू भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। इनके खिलाफ नोएडा के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।