जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, के प्री-प्राइमरी विभाग द्वारा मीलाद-उन-नबी के उपलक्ष्य में एक विशेष  आयोजन।

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा के प्री-प्राइमरी विभाग द्वारा मीलाद-उन-नबी के उपलक्ष्य में एक विशेष असेंबली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने मंच पर आकर कविताएँ, नैतिक प्रसंग तथा छोटी-छोटी प्रस्तुतियाँ दीं।
बच्चों की रंग-बिरंगी वेशभूषा और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। पूरे वातावरण में सौहार्द और उल्लास का माहौल छाया रहा।उन्होंने पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जीवन से जुड़े संदेशों को सरल शब्दों में प्रस्तुत किया। बच्चों ने शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेनू सहगल ने बच्चों के प्रयास की सराहना की और सभी को पैग़म्बर के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
 

Others Related News