“अभिनंदनम् 2025” ओरिएंटेशन कार्यक्रम जीएनआईओटी में संपन्न।
- Sep-13-2025
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
जीएनआईओटी इंजीनियरिंग संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस (CSE–AI&DS) विभाग द्वारा द्वितीय वर्ष का ओरिएंटेशन कार्यक्रम “अभिनंदनम् (द्वितीय वर्ष)” गुरुवार, 11 सितम्बर 2025 को आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ. राजेश कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अतिरिक्त निदेशक, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), रक्षा मंत्रालय, दिल्ली की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।अपने संबोधन में डॉ. त्रिपाठी ने छात्रों को नवाचार, साहस और उद्देश्यपूर्ण शिक्षा अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे भविष्य की तकनीकों के लिए निर्णायक क्षेत्र बताया। साथ ही छात्रों को देश की प्रगति में योगदान देने के लिए तैयार रहने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम की विशेष आकर्षण विभाग की छात्र इकाई “मनन क्लब” द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। इसमें नृत्य, नाटिका, काव्य-पाठ तथा संगीतमय प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने छात्रों की रचनात्मकता, प्रतिभा और टीम भावना को उजागर किया तथा कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।विभागाध्यक्ष डॉ विजय शुक्ला ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य द्वितीय वर्ष के छात्रों को दिशा, प्रेरणा और आने वाले अवसरों से अवगत कराया। साथ ही अनुशासन, नवाचार और टीमवर्क के महत्व को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ धीरज गुप्ता जी ने छात्रों की प्रस्तुति को सराहा। ग्रुप चेयरमैन डॉ राजेश गुप्ता जी ने विभाग के सभी शिक्षकों एवं छात्रों की प्रशंसा की।