जीएलबीआईएमआर में संस्थापक दिवस का आयोजन
- Sep-06-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में संस्थापक दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर संस्थान के परिसर में हवन का आयोजन किया गया, जिसमें निदेशक डॉ. सपना राकेश, जीएलबीआईएमआर और डॉ. प्रीति बजाज, निदेशक, जीएलबीआईटीएम, संकाय सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संस्थापक दिवस का आयोजन संस्थान के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर है। यह आयोजन संस्थान के उद्देश्यों और मूल्यों को पुनः स्मरण कराने में मदद करता है।
डॉ. सपना राकेश ने कहा, "संस्थापक दिवस के अवसर पर आयोजित हवन में भाग लेकर हमें अपने संस्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण को पुनः स्मरण करने का अवसर मिला है।"
इस अवसर पर आयोजित हवन ने संस्थान के सभी सदस्यों को एकता और समर्पण के सूत्र में बांधने का काम किया। यह आयोजन संस्थान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को पुनः स्मरण कराने में मदद करता है।
हवन के दौरान वातावरण भक्तिमय और उत्साहित हो गया। सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ हवन में आहुति दी। हवन के संपुर्ण होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया।