निशुल्क लाइब्रेरी अभियान एवं ग्राम पाठशाला टीम को अपार समर्थन एवं सहयोग
- Nov-05-2025
निशुल्क लाइब्रेरी अभियान एवं ग्राम पाठशाला टीम को अपार समर्थन एवं सहयोग ✍🏻
🙏🏻 आभार एवं सम्मान 🙏
आदरणीय श्रीमान डिप्टी कमांडेंट राजवीर सिंह गुर्जर साहब (BSF) ने
रामचरितमानस पाठ एवं एकादशी उद्यापन के पावन अवसर पर
डीडी नगर निशुल्क लाइब्रेरी, ग्वालियर को ₹11,000 रु का चेक के रूप में सहयोग प्रदान किया। 📚
यह सहयोग केवल एक राशि नहीं, बल्कि शिक्षा और संस्कार के प्रचार की एक प्रेरणादायक भावना है।
ऐसे समाजसेवी व्यक्तित्व समाज में ज्ञान, सेवा और एकता का दीप प्रज्वलित करते हैं। 🌿
💐 ग्राम पाठशाला टीम एवं डीडी नगर निशुल्क लाइब्रेरी परिवार की ओर से हार्दिक आभार! 💐