गलगोटियास यूनिवर्सिटी बनी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कबड्डी 2025 की विजेता।

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

ऑल इंडिया कबड्डी यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का भव्य समापन गलगोटिया विश्वविद्यालय में हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करने के साथ ही गलगोटियास यूनिवर्सिटी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस आयोजन को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) ने किया।
13 से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के चार जोन से 16 शीर्ष विश्वविद्यालयों ने भाग लिया और कुल 31 मुकाबले खेले गए। पूरे आयोजन ने विश्वविद्यालय परिसर को ऊर्जा, खेल भावना और राष्ट्रीय एकता का केंद्र बना दिया।
अंतिम परिणामः
प्रथम स्थान (विजेता)ः गलगोटियास यूनिवर्सिटी
द्वितीय स्थानः चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
संयुक्त तृतीय स्थानः एमजीकेवीपी वाराणसी एवं एमडीयू रोहतक
पाँचवाँ स्थानः आरआईएमटी यूनिवर्सिटी, पंजाब
छठा स्थानः शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर
सातवाँ स्थानः एमएसडी, आजमगढ़
आठवाँ स्थानः सीवी रमन यूनिवर्सिटी, बिलासपुर
डा. ध्रुव गलगोटिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गलगोटियास यूनिवर्सिटी ने कहा यह हमारी टीम के अनुशासन, समर्पण और उच्च स्तरीय तैयारी का परिणाम है कि हम राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विजेता बने। गलगोटियास यूनिवर्सिटी केवल अकादमिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि खेल और सर्वांगीण विकास में भी देश के अग्रणी संस्थानों में से एक है। हम भविष्य के खिलाड़ियों को विकसित करने, उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने एवं राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।पूर्व कबड्डी खिलाड़ी और खेल विशेषज्ञ मंजीत छिल्लर ने गलगोटियास यूनिवर्सिटी के उत्कृष्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और आयोजन की सराहना करते हुए इसे “सफल और उत्साहपूर्ण आयोजन” बताया।
यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के खेल विभाग, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों की मेहनत व समर्पण का परिणाम है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर गलगोटियास यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा को और ऊँचा किया है।

Others Related News