पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में संपन्न हुई 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता-2025

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) 

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन्स के खेल मैदान पर चल रही मेरठ ज़ोन की 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर (वॉलीबॉल एवं सेपक टकरा) (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता-2025 का फाइनल मैच दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे और विभिन्न जनपदों की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। सेपक टकरा (पुरुष वर्ग) का फाइनल मुकाबला जनपद मेरठ और जनपद बागपत के बीच खेला गया। इसमें जनपद मेरठ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद बागपत को 2-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।
वहीं, वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग) का फाइनल मैच कमिश्नरेट गाज़ियाबाद और जनपद मेरठ के बीच खेला गया। यह मुकाबला कड़ा रहा, जिसमें कमिश्नरेट गाज़ियाबाद की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जनपद मेरठ को 3-1 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का समापन समारोह मुख्य अतिथि डॉ० राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार सिंह (आयोजन सचिव/पुलिस उपायुक्त लाइन), ट्विंकल जैन (सह-आयोजन सचिव/सहायक पुलिस आयुक्त लाइन) सहित कई अन्य अधिकारीगण और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन सुनील भारद्वाज (निरीक्षक नागरिक पुलिस) ने कुशलतापूर्वक किया।
कार्यक्रम के अंत में, आयोजन सचिव शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागी टीमों, अधिकारियों और सहयोगी जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर प्रतियोगिता के सफल समापन की घोषणा की।
 

Others Related News