ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध नगर जिला कांग्रेस कमेटी ने पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

 जिला कांग्रेस कमेटी कैंप कार्यालय बिसरख पर पहलगाम में शहीद हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय बिसरख पर समस्त जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की मौजूदगी में जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय बिसरख से सुपरटेक इको विलेज वन सोसाइटी तक पैदल कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में शहीद हुए हमारे अपनों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान उपस्थित आम जन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद और देश के गद्दारों को को फाँसी दो जैसे नारों का उद्घोष करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर ही नहीं वरन भारत गणराज्य पर हमला हुआ है यह बर्दाश्त के बाहर है हालाँकि यह केन्द्र सरकार की नाकामी, बदइंतजामी और बड़बोलेपन का परिणाम है फिर भी कांग्रेस पार्टी संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ है कड़ी से कड़ी कार्यवाही का इंतज़ार पूरा देश कर रहा है।

श्रद्धांजलि कैंडल मार्च में मुकेश शर्मा, महाराज सिंह, धर्म सिंह, नीरज लोहिया, नीतीश चौधरी, रमेश बाल्मीकि, सुबोध भट्ट, सचिन शर्मा, ओमकार राणा, बिन्नू भाटी, गौरव वशिष्ठ, विपिन त्यागी, सचिन भाटी, रूपेश भाटी, मोहित बाल्मीकि, अमन छजलानी, सुनील शर्मा, राज सिंह, अमित कुमार, धीरा सिंह, दीपांशु सोनी आदि लोग मौजूद थे।
 

Others Related News