गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की छात्रा ने किया सुसाइड, छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट हुआ बरामद
- Apr-28-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के हॉस्टल में एक छात्रा ने दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।छात्रा का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला ।सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद मिला है ।बताया जा रहा है कि छात्रा मानसिक रूप से परेशान थी और उसकी दवाइयां भी चल रही थी। ऐसे में अवसाद में छात्रा की आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
दरसअल मूल रूप से कानपुर के किदवई नगर निवासी वंशिका अरोड़ा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही थी ।यहां पर वह बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस की छात्रा थी। वंशिका विश्वविद्यालय परिसर स्थित छात्रावास के कमरे में अकेली रहती थी। विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि छात्रावास में रहने वाली छात्राओं की दिन में दो बार उपस्थिति दर्ज कराई जाती है। शनिवार को दिन में छात्रा उपस्थित मिली लेकिन शाम को 8:30 बजे की छात्रा उपस्थिति में उसका नाम दर्ज नहीं था। इसके बाद जब रात्रि में 9:30 बजे अटेंडेंस रजिस्टर का सत्यापन किया गया, इसमें भी वह अनुपस्थित मिली ,जिसके बाद वार्डन स्वयं कमरे में पहुंची ।कमरा अंदर से बंद था ,वार्ड ने कमरे का दरवाजा खटखटाया और छात्र को आवाज़ लगाई। आवाज सुनकर अन्य छात्राएं बाहर आ गई। छात्राओं ने दरवाजे को धक्का मारा और हिलाया तो चटकनी खुल गई, अंदर जाकर देखा तो उसका शव कमरे में पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था ।छात्रा ने अपने दुपट्टे से खुद को फांसी लगाई थी। इसके बाद इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रबंधन और ईकोटेक वन पुलिस को दी गई।
पुलिस को कमरे में निरीक्षण के दौरान एक सुसाइड नोट मिला सुसाइड नोट में पता चला कि छात्र लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार थी ।उसका अवसाद का इलाज चल रहा था और वह दवाइयां भी खा रही थी। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छात्रा के अभिभावकों को जानकारी दी।