जिला कारागार लुकसर में हेल्थ अवेयरनेस टॉक का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।  

रविवार को कारागार में सशक्त फाउण्डेशन के द्वारा बंदियों हेतु कैन्सर, हार्ट स्वस्थ्य रहने हेतु योग एवं बीमारियों के बचाव सम्बन्धी जानकारी हेतु ’’जागरूकता कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त अभिनेता श्री राजीव खण्डेलवाल, श्रीमती रितिका आनन्द अभिनेत्री, श्रीमती मेघा आहूजा, डायरेक्टर सशक्त फाउण्डेशन एवं विवेकानंद स्कूल नई दिल्ली तथा डाॅ0 हरित चतुर्वेदी, चैयरमैन मैक्स इंस्टीट्यूट आफ कैंसर केयर एवं श्री मिथुन प्रताप सिंह, फाउण्डर एम्प इण्डिया इंटरप्राइजेज, श्री शालिनी शर्मा एवं देवांश शर्मा फाउण्डर नेचर मोंक फाउण्डेाशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। 

इस अवसर पर डाॅ0 हरित चतुर्वेदी चैयरमैन मैक्स इंस्टीट्यूट आफ कैंसर केयर कारागार में बंदियों को बंदियों हेतु कैन्सर, हार्ट स्वस्थ्य रहने हेतु योग एवं बीमारियों के बचाव सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी तथा बंदियों के उपचार में हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने का आष्वासन दिया गया। 

राजीव खण्डेलवाल द्वारा कारागार की व्यवस्थाओं की प्रंशसा करते हुए बंदियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनको अपराध से दूरी बनाकर सामाज की मुख्य धारा में जुड़ने एवं सामाजिक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा बंदियों को कारागार से बाहर निकल कर विपरीत परिस्थतियों से हार न मानना हेतु सुझाव दिये।  

अभिनेत्री रितिका आनन्द द्वारा योग, ध्यान का महत्व बताते हुए मन को शातं रखने व  मानसिक तनाव से दूर रहने का साधन अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। श्री अनुराग जी व शालिनी द्वारा मशरूम एवं स्ट्राबेरी के उत्पादन के सम्बन्ध में व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि मशरूम रोग प्रतिरोधी क्षमता में वृद्धि करने व केंसर के उपचार हेतु लाभकारी होने के सम्बंध जानकारी  प्रदान की गई। इस अवसर पर नेचर मोंक फाउण्डेशन एवं एम्प इण्डिया इटरप्राजेज के संयुक्त सहयोग से संचालित कारागार में बंदियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु मशरूम एवं स्ट्राबेरी एवं पपीता आदि के उत्पादन के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए श्री राजीव खण्डेलवाल अभिनेता द्वारा कार्यशाला का फीता काटकर उद्धाटन किया गया। 

उक्त आयोजित कार्यक्रम में श्री बृजेश कुमार, अधीक्षक, श्री संजय कुमार शाही, कारापाल, श्री ज्ञानलता पाल, उपकारापाल, श्री कमलकान्त, उपकारापाल, श्री राम प्रकाश शुक्ला, उपकारापाल, श्रीमती मनोरमा सिंह, उपकारापाल उपस्थित रहे।  

जिला कारागार गौतमबुद्धनगर के अधीक्षक श्री बृजेश कुमार व कारापाल श्री संजय कुमार शाही द्वारा बंदियों के सुधार एवं पुनर्वास के लिए ऐसे प्रेरणादायी व स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित कराते रहेगे। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि हमारा संकल्प है कि हर बंदी स्वस्थ जीवन और सकारात्मक सोच के साथ समाज में पुनः सम्मानपूर्वक लौट सके। इस अवसर पर कारागार के कार्मिकों एवं लगभग 250 बंदियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।
 

Others Related News