नोएडा में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने पाया काबू

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नोएडा के सेक्टर-10 स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।
यह घटना थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ए-7 सेक्टर-10 की है। बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बने एक ऑफिस में अज्ञात कारणों से आग लगी। देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलने के बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल पर लगी आग को काबू में करने के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों की मेहनत के बाद फायर विभाग की टीम आग पर पूरी तरह से काबू पाने में सफल रही।
पुलिस के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने के समय बिल्डिंग में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं थी, फिर भी एहतियात के तौर पर फायर विभाग की टीम ने पूरी बिल्डिंग में सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में यह पुष्टि हुई कि बिल्डिंग में कोई भी व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है।
इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिसने सुरक्षा व्यवस्था को संभाला। पुलिस ने बताया कि आग की वजह से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।
 

Others Related News