श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19, नोएडा में सुबह से ही भक्तों की दर्शन के लिए लगी भीड़।

नोएडा/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19, नोएडा में सुबह से ही भक्तों के दर्शन का ताता लगा हुआ है, भगवान श्री कृष्ण-राधा जी का अभिषेक पूजन करने के उपरांत राष्ट्र प्रेम और भक्ति भाव से परिपूर्ण तिरंगे के रंगो मे सजी नवीन पोशाक धारण कराई गई। पूरे कृष्ण दरबार को फूलों से बंगले की तरह सजाया गया है।लड्डू गोपाल जी के लिए चांदी के सुंदर झूले की व्यवस्था की गई है, जिसमें उन्हें झुलाया जाएगा। मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों एवं सुंदर लाइटिंग से सजाया गया है। भक्तों के दर्शन हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि सभी श्रद्धालु सुचारू रूप से दर्शन कर सकें। सभी दरबारों में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना चल रही है। समिति के सभी सदस्य एवं सेवादार पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।शाम को 5ः00 बजे लड्डू गोपाल जी का अभिषेक के उपरांत उनको झूले में विराजमान कराया और भक्तों के दर्शन के लिए वेरिकेटिंग के माध्यम से सभी भक्त मंदिर में प्रवेश करेंगे । रात्रि को 12ः00 लड्डू गोपाल जी का जन्म महोत्सव अभिषेक पूजन महाआरती, भोग प्रसाद लगाया जाएगा। सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा भी इस आयोजन में पूरी तरह से सहयोग किया जा रहा है भक्तों की सभी सुविधाओं को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रही है वॉलिंटियर्स एवं सुरक्षा कर्मी भी पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं हम सभी भक्तों से अनुरोध करते हैं कि आप भगवान के दर्शन करने आए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार।
इस शुभ अवसर पर सांसद गौतमबुद्ध नगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा, विधायक नोएडा पंकज सिंह, संस्था के संरक्षक पीयूष द्विवेदी , के नवाब सिंह नागर, कैप्टन विकास गुप्ता, श्रीमती विमला बाथम, डा. टी.एन. गोविल, रामकुमार शर्मा, सुशील भारद्वाज, शुभकरण राणा, रमेश कुमार, अल्पेश गर्ग, चंद्रपाल सिंह, प्रमोद रंगा, वीरेश तिवारी व कई सेवादार एवं भक्तगण उपस्थित रहे। सभी ने भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना की ।

Others Related News