लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स और 6WResearch के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर।

दिल्ली/ जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स ने नेताजी सुभाष प्लेस, दिल्ली में 6WResearch के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता। ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य प्रबंधन (Management) के छात्रों को इंटर्नशिप और प्लेसमेंट के नए अवसर उपलब्ध कराना तथा उन्हें उद्योग की व्यावहारिक समझ से जोड़ना है।
इस अवसर पर दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह साझेदारी न केवल छात्रों को रोजगारपरक अवसर उपलब्ध कराएगी बल्कि उन्हें उद्योग की वास्तविक चुनौतियों और आवश्यकताओं से भी रूबरू कराएगी। एमओयू के तहत छात्रों को प्रोजेक्ट कार्य, रिसर्च असाइनमेंट और प्रशिक्षण के माध्यम से उद्योग का अनुभव मिलेगा, जिससे उनके करियर विकास को गति मिलेगी।
लॉयड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स ने हमेशा से ही उद्योग–अकादमिक सहयोग पर बल दिया है। यह नया सहयोग संस्थान के प्रयासों को और मज़बूती देगा तथा छात्रों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Others Related News