नोएडा में मोबाइल छिनैती गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार, 11 फोन व 2 वाहन बरामद
- Oct-21-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना सेक्टर-49 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन चोरी और छिनैती करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर 19 अक्टूबर 2025 को जलवायु विहार के पीछे खाली पड़े मैदान से गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दीपांशु उर्फ दीपू (18 वर्ष), चाँद मोहम्मद (21 वर्ष), कुनाल कुमार (20 वर्ष), कुनाल यादव (21 वर्ष) और ललित कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी/छिनैती के कुल 11 मोबाइल फोन, चोरी की एक स्कूटी (बिना नंबर प्लेट) और एक मोटरसाइकिल (रजि0नं0- DL7SCM5382) बरामद की है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे भीड़-भाड़ वाले या एकांत स्थानों को चुनकर मोटरसाइकिल/स्कूटी पर सवार होकर मोबाइल फोन छीनते थे। वे राहगीरों, खासकर हाथ में मोबाइल लेकर चलने या बात करने वालों को निशाना बनाते थे और छीनने के बाद फरार हो जाते थे। छीने गए मोबाइल को वे बाद में बेच दिया करते थे। गिरफ्तारी के समय भी वे छीने हुए मोबाइल बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से कुछ का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिन पर एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं के तहत विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।