श्री जी गौ सदन अपनी स्थापना का 25 वर्ष पूर्ण करने जा जा रहा है अतः इस रजत जयंती वर्ष में आयोजित सभी कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाये जा रहे हैं

नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:
इसी श्रंखला में इस वर्ष आयोजित गोवर्धन पूजा एवं गोपाष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाये जा रहे हैं।
गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम दिनांक 22.10.2025 प्रातः 10ः00 बजे से गौ पूजन एवं एवं भजन कीर्तन के साथ प्रारंभ होगा जिसमें श्रीमती राधा शर्मा जी अपनी प्रस्तुति देंगी और इस पूजा में यजमान के रूप में श्री अक्षय कुमार गर्ग जी रहेंगे एवं संयोजक के रूप में श्री एन के  अग्रवाल अपना सहयोग देंगे दोपहर 12ः00  बजे से अन्नकूट प्रसाद का भंडारा होगा, गोपाष्टमी उत्सव दिनांक 29.10.2025 को सुबह 09ः00 बजे से मनाया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि दिनेश उपाध्याय अखिल भारतीय गौ रक्षा समिति, प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद होगे और मुख्य यजमान गौरव वार्ष्णेय होगे इस कार्यक्रम में डॉ महेश शर्मा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, पंकज सिंह  विधायक नॉएडा , श्रीमती विमला बाथम पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला आयोग , पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर, कैप्टन विकास गुप्ता दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी ,कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र गंगल करेंगे, संयोजक श्री महेश बाबू गुप्ता रहेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीजी गौ सदन के अध्यक्ष सी.ए. विकास अग्रवाल , सुशील भारद्वाज महासचिव संजय गुप्ता कोषाध्यक्ष, संजय बाली सांसद प्रतिनिधि, डॉ. एम. के. अग्रवाल, डॉ टी. एन. गोविल, एन. के. अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष , सी.ए. राकेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, तुलसीदास थरेजा, राजीव गोयल, टी. एन. चौरसिया पूर्व अध्यक्ष, राकेश शर्मा, कमांडर विनोद गुप्ता आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 

Others Related News