नोएडा पुलिस का भंडाफोड़: मसाज पार्लर के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, पांच मोबाइल बरामद

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।  

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना फेस-3 पुलिस ने एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए मसाज पार्लर के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने और धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गए पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
थाना फेस-3 पुलिस ने बीट पुलिसिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पर्थला ओवरब्रिज के नीचे से इन तीनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम शर्मा पुत्र विनोद शर्मा, रोहित पुत्र योगेश कुमार और राजन उर्फ राजू पुत्र नारायण सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना फेस-3 में धारा 308(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार साथी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास कर रही है।
पुलिस ने बताया कि इन तीनों अभियुक्तों ने मिलकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जस्ट डायल ऐप पर "रॉयल मसाज थेरेपी सेक्टर-70" के नाम से अपनी लिस्टिंग कराई थी। जब कोई ग्राहक मसाज के लिए लड़की बुक करता था, तो आरोपी शिवम और रोहित कॉल बैक करके अच्छी सुविधा और मसाज का वादा करते थे। बताए गए स्थान पर इनका साथी राजन बुक की गई लड़की को लेकर जाता था। यदि ग्राहक अकेला होता था, तो आरोपी लड़की के साथ उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर उसे समाज में बदनामी का डर दिखाते हुए नकद या ऑनलाइन पैसे वसूल लेते थे।
आरोपियों द्वारा कॉलर को दिखाई गई लड़की अलग होती थी, और जब ग्राहक उसे देखकर मसाज कराने से मना करता था, तो ये लोग उसे डरा-धमकाकर उसकी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देते थे और उससे ऑनलाइन या नकद पैसे ऐंठ लेते थे। समाज के डर से ग्राहक भी पैसे दे देता था। पुलिस के अनुसार, यह गोरखधंधा अभियुक्तगण करीब एक वर्ष से चला रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में शिवम शर्मा आगरा का निवासी है, जबकि रोहित भी आगरा का रहने वाला है। वहीं, राजन उर्फ राजू गुरुग्राम, हरियाणा का निवासी है। पुलिस ने इनके कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किए गए पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
 

Others Related News