नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने 15,000 रुपये के इनामी को दबोचा

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

थाना फेस-3 पुलिस ने 15,000 रुपये के इनामी बदमाश सलीम खान को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी सहारा कट, सेक्टर-64 से की गई। सलीम पर धोखाधड़ी के माध्यम से 26 लाख रुपये हड़पने का आरोप है और वह काफी समय से फरार चल रहा था।

क्या है पूरा मामला?
26 जुलाई, 2025 को थाना फेस-3 में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें वादी ने बताया कि सलीम खान और उसके गिरोह ने मिलकर एक आपराधिक षड्यंत्र रचा। इस गिरोह ने फर्जी और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर कर्मचारियों को सैलरी देने के नाम पर उनसे 26 लाख रुपये ले लिए। हालांकि, बाद में उन्होंने न तो ठेकेदारों को और न ही कर्मचारियों को उनकी सैलरी दी, बल्कि सारा पैसा हड़प लिया। पुलिस जांच में यह सामने आया कि यह गिरोह संगठित तरीके से धोखाधड़ी को अंजाम देता है और अवैध संपत्ति अर्जित करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सलीम खान पुत्र इकरार खान के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 26 वर्ष है। वह मूल रूप से ग्राम बहादुरपुर कच्छार, तहसील फूलपुर, जिला प्रयागराज का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में पंचशील ग्रीन-2, टॉवर बी-1, बिसरख, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था।
पुलिस ने बताया कि  सलीम खान का एक लंबा आपराधिक इतिहास है।
 

Others Related News